Nepal disaster: पीएम मोदी ने दिया सहयोग का आश्वासन, तबाही पर जताया दुःख

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत, नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

1167

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि भारत हर संभव सहायता नेपाल (Nepal) को देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत, नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

128 लोगों की मौत, 1000 घायल
बता दें कि पड़ोसी देश नेपाल में देररात भूकंप (earthquake) से भारी तबाही हुई है। अभी तक की सूचना के अनुसार कम से कम 128 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है और 1000 से अधिक घायल बताये जा रहे हैं। भोर होते ही राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

रिक्टर स्केल पर 6.4 थी तीव्रता
03 अक्टूबर की देर रात 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली और एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (National Center for Seismology) ने इसके बाद जानकारी दी कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई और इसका केन्द्र नेपाल में 10 किलोमीटर नीचे पाया गया है।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी की आज रतलाम में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित, जानें कैसी हैं तैयारियां 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.