पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर या 0.27 प्रतिशत गिरकर 83.80 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड 0.13 प्रतिशत गिरकर 78.27 डॉलर प्रति बैरल पर है।

96

तेल कंपनियों ने शुक्रवार यानी 13 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई परिर्वतन नहीं किया गया है। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मई, 2022 से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। कच्चे तेल की कीमत में आज गिरावट देखने को मिली और यह 84 डॉलर के करीब बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली और यह 0.23 डॉलर या 0.27 प्रतिशत गिरकर 83.80 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 0.12 डॉलर या 0.13 प्रतिशत गिरकर 78.27 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली इतनी ट्रेनें रद्द

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए लीटर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। देश के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपए लीटर और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर है। अहमदाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.56 रुपए और डीजल 92.30 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए लीटर और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.