Uttar Pradesh: राम मंदिर के दर्शन के लिए हर जिले से लाये जायेंगे लोग: मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर बड़ी घोषणा की है।

167

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद हर जिले से लोगों को भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या (Ayodhya) लाया जाएगा। वह शनिवार को कानपुर में आयोजित परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली से लेकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक हर घर में दीपोत्सव मनाया जाए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर जिले से लोगों को भगवान के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कानपुर में अनुसूचित जाति के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा, अगर हम किसी का हाथ पकड़ते हैं तो उसे छोड़ते नहीं हैं। हम उन्हें सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम करते हैं।’

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- जनता को नजरअंदाज कर सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा

इसके अलावा औरैया के ककोर स्थित तिरंगा मैदान में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने अपने 31 मिनट के संबोधन में सबसे ज्यादा फोकस ‘आधी आबादी’ पर किया। उन्होंने कहा, साल 2017 से पहले यूपी पुलिस में 10 हजार महिला पुलिसकर्मी थीं। अब यह चार गुना बढ़कर 40 हजार हो गया है। अन्य सेवाओं में भी बहनों को पूरा लाभ दिया जा रहा है।

पिछली सरकारों पर हमला बोला
वहीं, कानपुर के किदवई नगर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय सम्मेलन में उन्होंने बिना नाम लिए सपा पर तीखा हमला बोला कहा कि पिछली सरकारें जाति, क्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटती थीं। वे सामाजिक ताने-बाने को तोड़कर काम करते थे, लेकिन भाजपा बिना किसी भेदभाव के लोगों को विकास योजनाओं का लाभ देती है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.