1 सितंबर को ठाणे में दिव्यांग मेला, सरकारी विभागों के लगेंगे 50 स्टॉल

ठाणे जिले में कुल 6 नगर निगम, सभी पंचायत समिति, नगर परिषद और नगर पालिका भी इस मेले में भाग लेंगे।

336

 ठाणे जिले में विकलांग लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए ठाणे शहर में आगामी 1 सितंबर को दिव्यांग मेला का आयोजन किया है। ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय में 28 अगस्त को एक सयुंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी अशोक शिंगारे और जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनुज जिंदल ने यह जानकारी देते हुआ बताया कि जिला स्तर पर सभी सरकारी एजेंसियां एक ही स्थान पर मौजूद रहती हैं और विकलांग लोगों की शिकायतों को जानती हैं ,इसलिए इस तरह की पहल के तहत उनका निपटारा किया जाता है।

समाज कल्याण विभाग और जिला परिषद के दिव्यांग कल्याण विभाग की पहल
समाज कल्याण विभाग और जिला परिषद के दिव्यांग कल्याण विभाग की ओर से यह बैठक ठाणे शहर में गडकरी रंगायतन के सामने शिव समर्थ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आगामी 1 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। ठाणे के जिलाधिकारी शिंगारे ने कहा कि इस सभा के माध्यम से दिव्यांग भाइयों तक पहुंच कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल कर सम्मान के साथ जीने का मौका देने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. | इस सभा में दिव्यांगों के लिए लागू विभिन्न सरकारी योजनाओं और उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के 50 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें दिव्यांग कल्याण आयुक्तालय, दिव्यांग आर्थिक विकास निगम और विभिन्न अन्य विकास निगम भी भाग लेंगे। विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, उनसे संबंधित आवेदन, केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों को दिए जाने वाले यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन भरना, दिव्यांगों से संबंधित अन्य दस्तावेजों के लिए आवेदन करना, ऋण योजनाओं की जानकारी देना, तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किस तरह भरना है ,यह जानकारी भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री गहलोत पर भाजपा ने बोला हमला, लगाए ये आरोप

कुल 6 नगर निगम, सहित सभी पंचायत समिति शामिल
ठाणे जिले में कुल 6 नगर निगम, सभी पंचायत समिति, नगर परिषद और नगर पालिका भी इस मेले में भाग लेंगे। इस सभा के माध्यम से व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को हर दिव्यांग व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा, जिससे दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।दिव्यांगजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ एवं कृत्रिम अंग सामग्री का वितरण स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जायेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.