कोरोना के आंकड़ों में आई कमी, जानें पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट

देश में कोरोना के मामले में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। बीते एक सप्ताह से भारत में दस हजार से कम मामले देखने को मिल रहे है।

328

भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 4282 नए मामले सामने आए हैं। ठीक हुए कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या 1750 हैं, जिससे सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 47246 सक्रिय मामले हैं।

देश में अब तक कुल 53,1547 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 30 अप्रैल 2023 को देश में कोरोना के 5874 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना के सक्रिय मामले 49015 थे। दैनिक सकारात्मकता दर की बात करें तो 1 मई 2023 को यह 4.92 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4 प्रतिशत है।

देश में अब तक कोरोना के कुल 44,949,671 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 0.11 फीसदी ही हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है। देश में कोरोना से अब तक कुल 44,370,878 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1.18 फीसदी मरीजों की मौत हो चुकी है।

टीका कारण अभियान जोरों पर
भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत देश में लोगों को टीके की 220.66 खुराक दी जा चुकी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.