चकित कर देगी अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ, अनुकरणीय और प्रेरणादायक है ‘शहंशाह’ का सफर

फ्लॉप फिल्मों और आर्थिक बदहाली के दौर को मैनेज करते हुए बिग बी ने जिस तरह से हिन्दी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर दमदार वापसी की, वह सभी के लिए प्रेरणादायक कहानी है।

79

पिछले महीने ही जीवन के 81 बसंत पार किये हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज भी जिस उत्साह से अपने अभिनय और नेट वर्थ (net worth) को आगे बढ़ा रहे हैं, वह हर एक के लिए अनुकरणीय होने के साथ ही प्रेरणास्रोत भी है। ऐसा नहीं है कि उनका अभिनय करियर (acting career) लगातार उन्नति की तरफ ही बढ़ता रहा। बल्कि एक समय ऐसा भी आया जब लगातार उनकी फिल्में (movies) फ्लॉप भी हो रही थी। मीडिया में उनके घर की नीलामी की खबरें आने लगी थीं। क्योंकि वे अपना भारी भरकम कर्ज चुकता नहीं कर पा रहे थे।

जीवटता का लाजवाब उदाहरण
फ्लॉप फिल्मों और आर्थिक बदहाली के दौर को मैनेज करते हुए बिग बी (Big B) ने जिस तरह से हिन्दी सिनेमा (Hindi cinema) के रुपहले पर्दे पर दमदार वापसी की, वह सभी के लिए प्रेरणादायक कहानी है। सदी के महानायक माने जानेवाले बिग बी इस उम्र में भी अपनी मेहनत से जितनी कमाई करते हैं, वह सभी की जीवटता को बढ़ाने वाला लाजवाब उदाहरण है।

अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ
बॉलीवुड के शहंशाह फिल्म और विज्ञापन दोनों में आज भी सक्रिय हैं। इन दोनों माध्यमों से बिग बी को जबरदस्त कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ (Amitabh Bachchan’s net worth) 3,190 करोड़ रुपये बताई जाती है। अमिताभ बच्चन की अनुमानित वार्षिक आय (Big B’s annual income)  लगभग 60 करोड़ रुपये है।

एक विज्ञापन के लिए लेते हैं 5 से 8 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन कथित तौर पर प्रत्येक विज्ञापन के लिए 5 से 8 करोड़ रुपये लेते हैं। वे नवरत्न तेल, नेस्ले, डाबर, इमामी, पेप्सी, कैडबरी सहित कई वस्त्र संबंधी कंपनियों के भी विज्ञापन करते नजर आते रहे हैं। मुंबई के जुहू में जलसा प्रतीक्षा और जनक नाम के उनके बंगले हैं। जिसमें केवल जलसा बंगलों की कीमत ही 100 से से ऊपर बताई जाती है।

यह भी पढ़ें – Excise policy scam: ईडी के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, भाजपा ने कसा ये तंज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.