अमरनाथ यात्रा फिर शुरू, जम्मू से इतने श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

8 जुलाई की शाम अमरनाथ गुफा के पास तेज बारिश के बाद आई बाढ़ में अभी तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं जबकि अभी तक 40 के करीब श्रद्धालु अभी भी लापता हैं

83

श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने की प्राकृतिक आपदा के तीन दिन बाद 11 जुलाई सुबह 4ः30 बजे जम्मू के भगवती नगर के आधार शिविर से 4026 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हो गया। इस जत्था को पहलगाम स्थित आधार शिविर के लिए रवाना किया गया है। रामबन के चंद्रकोट में रोके गए श्रद्धालुओं को भी आज सुबह घाटी की तरफ रवाना कर दिया गया।

इस आपदा के तीन दिन बाद पहलगाम से भी 11 जुलाई सुबह यात्रा को बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति दी गई। हालांकि बालटाल मार्ग से अभी यात्रा शुरू नहीं की गई है। बालटाल में यात्रा मार्ग को बहाल करने का काम जारी है।

अधिकारियों के अनुसार आधार शिविर पहलगाम से लगभग 2,000 से 3,000 तीर्थयात्रियों को चंदनवाड़ी की ओर जाने की अनुमति दी गई। तीर्थयात्रियों के एक नए जत्थे को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से पवित्र गुफा की ओर बढ़ने की अनुमति दी गई है।

अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार यात्रा को सोमवार से एक ही रूट पर शुरू किया जा रहा है। हेलिकॉप्टर सेवा नुनवान और बालटाल दोनों रूट से उपलब्ध रहेगी। वहीं, जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर में भी 11 जुलाई तक पंजीकृत यात्रियों को पहुंचने के लिए कहा है। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा के अनुसार यात्रा शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें-श्रीलंकाः राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारी और सड़कों पर सेना! जानिये, कब होगा सर्वदलीय सरकार का गठन

उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई की शाम अमरनाथ गुफा के पास तेज बारिश के बाद आई बाढ़ में अभी तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं जबकि अभी तक 40 के करीब श्रद्धालु अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बालटाल में यात्रा मार्ग को बहाल करने का काम भी अभी जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.