राऊत ने शिंदे सरकार को बताया असंवैधानिक, सर्वोच्च न्यायालय को लेकर कही ये बात

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने बताया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे लगातार शिवसैनिकों के संपर्क में हैं।

104

शिवसेना प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ही पता चल सकेगा कि देश में लोकशाही जिंदा है या नहीं।

राऊत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है और कोर्ट से न्याय ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि भले ही कुछ विधायक शिवसेना छोड़ गये है, लेकिन महाराष्ट्र की जनता आज भी शिवसेना के साथ है।

संजय राऊत ने 11 जुलाई को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र में शिंदे-भाजपा सरकार असंवैधानिक तरीके से संविधान को ताक पर रखकर राज्य पर लादी गई है। इस गैर कानूनी सरकार को राजभवन का गलत इस्तेमाल कर महाराष्ट्र की जनता पर लादा गया है।

संजय राऊत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अभी तक नहीं आया है, लेकिन कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि निर्णय उनके ही पक्ष में आएगा। इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट का निर्णय महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश में लोकशाही के लिए महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें-श्रीलंकाः राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारी और सड़कों पर सेना! जानिये, कब होगा सर्वदलीय सरकार का गठन

संजय राऊत ने बताया कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे लगातार शिवसैनिकों के संपर्क में हैं। साथ ही शिवसेना के युवा अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की ओर से आयोजित निष्ठा यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। इससे साफ हो जाता है कि सूबे की जनता शिवसेना के साथ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.