ज्योतिरादित्य ने 2030 तक देश में Aairports को लेकर बताया लक्ष्य, यूपी में हवाई अड्डे में हुई काफी बढ़ोतरी

सिंधिया ने कहा कि हमने देश में 75 नए हवाई अड्डे बनाए हैं। पिछले 9 वर्षों में कुल संख्या 149 हो गई है और 2030 तक देश में हवाई अड्डों की कुल संख्या 200 तक पहुंच जाएगी।

327

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य में केवल 6 हवाई अड्डे थे और अब 9 हैं। 10वें हवाई अड्डे (airports) का उद्घाटन शनिवार को होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) के अगले 10 साल के लक्ष्य पर नई दिल्ली में(New Delhi) मीडिया से बात करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने यह बात कही।

सिंधिया ने कहा कि हमने देश में 75 नए हवाई अड्डे बनाए हैं। पिछले 9 वर्षों में कुल संख्या 149 हो गई है और 2030 तक देश में हवाई अड्डों की कुल संख्या 200 तक पहुंच जाएगी।

उत्तर प्रदेश में नौ और हवाई अड्डे
सिंधिया ने कहा कि अगले साल तक उत्तर प्रदेश में 9 और हवाई अड्डे हो जाएंगे। इसके साथ ही यह संख्या 19 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दो महीने बाद पांच हवाई अड्डों, आज़मगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट में एक-एक का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – PM Modi: अयोध्या धाम से पीएम मोदी दिखाएंगे वंदे भारत-अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, जालना-मुंबई रूट पर तैयारियां पूरी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.