Crime News: मुंबई एयरपोर्ट पर करोड़ों की ड्रग्स के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार

डीआरआई की टीम ने महिला को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया।

156

राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर 14.90 करोड़ (Crore) रुपये मूल्य की कोकीन (Cocaine) के साथ एक विदेशी महिला (Foreign Woman) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। कोर्ट (Court) ने शुक्रवार को महिला को 14 दिनों तक डीआरआई (DRI) की कस्टडी (Custody) में भेज दिया है।

डीआरआई सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केनिया से कोकीन सहित एक महिला के मुंबई आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर डीआरआई टीम मुंबई एयरपोर्ट पर 28 दिसंबर को निगरानी कर रही थी। नैरोबी से आई एक महिला को शक के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रोका और उसके सामान की तलाशी लेने पर 1,490 ग्राम कोकीन मिली, जिसका बाजार मूल्य 14.90 करोड़ रुपये है। महिला ने कोकीन एक हेयर कंडीशनर की बोतल और एक बॉडी वॉश बोतल के अंदर छिपाया था।

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य ने 2030 तक देश में Aairports को लेकर बताया लक्ष्य, यूपी में हवाई अड्डे में हुई काफी बढ़ोतरी

14 दिनों के लिए डीआरआई की हिरासत
इसके बाद डीआरआई की टीम ने महिला को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आज महिला को 14 दिनों तक डीआरआई की कस्टडी में भेज दिया गया है। डीआरआई की टीम ड्रग्स आपूर्ति श्रृंखला की आगे की कड़ियों का पता लगाने के लिए गहन छानबीन कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.