मोदी को हराने नहीं, वंशवादी राजनीति बचाने हुई महाबैठक – फडणवीस

147
फाइल फोटो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में पटना में विपक्षी पार्टियों की महाबैठक पर भाजपा ने चुटकी लेते हुए कई सवाल उठाया है। महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कश्मीर में (पीडीपी नेता) महबूबा मुफ्ती से हाथ मिलाने के लिए उद्धव ठाकरे हमारी आलोचना करते थे। अब वह महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठे हैं और गठजोड़ बनाने की बात कर रहे हैं।

मोदी को हटाने के लिए नहीं, वंशवादी राजनीति बचाने हुए एकत्र
देवेंद्र फडणवीस ने इस महाबैठक के बाबत कहा कि विपक्षी नेताओं ने कहा है कि यह महाबैठक ‘मोदी हटाओ’ के लिए है, लेकिन वे यह बैठक अपने वंशवादी राजनीति की रक्षा के लिए कर रहे हैं। उनके लिए, सरकार चलाना व्यवसाय है, लेकिन मोदी के लिए यह सेवा है। फडणवीस ने कहा, विपक्ष को एहसास हो गया है कि देश मोदी के काम के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने 2019 में भी एक साथ आने का निरर्थक प्रयास किया था। भारत की जनता 2024 में भी भाजपा को बड़ा जनादेश देंगी।

खोदा पहाड़ निकली चुहिया
बिहार भाजपा के ही वरिष्ट नेता सुशील मोदी ने महाबैठक पर तंज कसते कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया। 5 घंटे की बैठक में क्या निकला? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कन्वेनर बनाने की बात थी। आम आदमी पार्टी ने कहा कि ऑर्डिनेंस को लेकर कुछ नहीं हुआ। बैठक में सहमति बननी चाहिए थी जो नहीं बनी। आखिर इतनी बड़ी पहल का निष्कर्ष क्या निकला।

यह भी पढ़ें – केजरीवाल ने कांग्रेस के सामने रखी ऐसी शर्त, नहीं माने तो विपक्षी में एकता में फूट तय

क्या ममता कांग्रेस के साथ लड़ेंगी पंचायत चुनाव
सुशील मोदी ने कहा कि बैठक में किसी बात पर सहमति नहीं बनी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी? नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल या राहुल गांधी विपक्षी नेता कौन होगा? उन्होंने कहा कि बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर भी बात नहीं बनी है।

बुझे हुए लोग हैं, मोदी को देख लेंगे
बैठक पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि 10 दल ऐसे हैं जो भ्रष्टाचार में शामिल हैं। 11 दल ऐसे हैं जिनके सदस्यों की संख्या 15 है। बीजेपी पर इस बैठक का कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो बुझे हुए लोग हैं वो कहते है कि मोदी को देख लेंगे। पटना में हुई विपक्ष की यह महाबैठक टाय-टाय फिस्स हो गई है।

विपक्षी एकता में दम नहींः  मनोज तिवारी
दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी विपक्ष की इस महाबैठक की एकता में दम नहीं है। तिवारी ने पटना की इस बैठक पर कटाक्ष करते कहा है कि सुनने में आया कि विपक्ष की अगली मीटिंग जल्द होगी, लेकिन उन्होंने तारीख नहीं बताई। मीटिंग की जो खबर आ रही है उसमें अभी काफी मत विभिन्नता है।

यह भी पढ़ें – विपक्षी दलों की बैठक को लेकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और ममता को लिया आड़े हाथ

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.