Sandeshkhali Case: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने जताई चिंता, जानें क्या कहा

इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ितों से मिलने संदेशखाली जाऊंगी। मैं चाहती हूं कि पीड़ित आकर मुझसे बात करें, राष्ट्रीय महिला आयोग उनके साथ है।

120

Sandeshkhali Case: राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) के हालात पर चिंता व्यक्त की है। 19 फरवरी (सोमवार) को वह उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखाली में जमीनी हालात का जायजा लेने से पहले दमदम हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रही थीं।

इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ितों से मिलने संदेशखाली जाऊंगी। मैं चाहती हूं कि पीड़ित आकर मुझसे बात करें, राष्ट्रीय महिला आयोग उनके साथ है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से करेंगी मुलाकात
रेखा शर्मा ने कहा कि वे कल पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल और फिर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। उनका कहना है कि कई बातें सामने आ रही हैं लेकिन पुलिस उन्हें दबा रही है। उनका कहना है कि `मैंने सुना है कि पीड़ितों के दस रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मुख्य आरोपित शेख शाहजहां को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।’ रेखा शर्मा ने कहा कि वे डीएम और एसपी से नहीं मिल पा रही हैं। राज्य सरकार उन्हें प्रशासन से मिलने नहीं दे रही है।

Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री ने किया ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन, योगी सरकार की सरहाना करते हुए कही ये बात

महिलाओं से बलात्कार का आरोप
शाहजहां शेख के खिलाफ संदेशखाली की महिलाओं से बलात्कार और यातना की शिकायतों के अलावा ईडी और केंद्रीय बलों के अधिकारियों पर हमला करने का आपराधिक मामला दर्ज है?मालवीय ने आगे लिखा कि शाहजहां शेख अपराधी है। 2019 में प्रदीप मंडल की हत्या में वह मुख्य आरोपित था। यह अलग बात है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सीआईडी ने उसे बरी कर दिया। भारत देख रहा है कि कैसे एक महिला मुख्यमंत्री ने बलात्कार को डराने और शासन करने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। ममता बनर्जी को बंगाल की महिलाओं को जवाब देना होगा कि क्या बलात्कार और हत्या ही उनकी नियति है, या क्या बंगाल की महिलाएं शेष भारत की महिलाओं की तरह सपने देख सकती हैं और आकांक्षा कर सकती हैं? उनकी इस मामले चुप्पी और झूठ, दोनों ही भयावह हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.