पवार ने भाजपा के साथ जोड़ा मायावती का नाम, पढ़ें पूरी खबर

2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक से पहले यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक सियासत गरमा गई है।

358

देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर राजनीतिक (Political) सरगर्मी तेज हो गई है। इंडिया अलायंस (India Alliance) के नेताओं की गुरुवार से मुंबई में दो दिवसीय बैठक होने जा रही है। इससे पहले बुधवार (30 अगस्त) को एमवीए नेताओं (MVA Leaders) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) को लेकर बड़ा दावा किया था।

शरद पवार ने कहा कि मैं जानता हूं कि बीएसपी नेता मायावती भाजपा के संपर्क में हैं। मायावती ने जो फैसला लिया है उसके बारे में लोगों को सोचना होगा। मैंने पहले भी कहा है कि मैं विपक्ष में हूं। इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है। देश में एक वैकल्पिक मंच तैयार किया जा रहा है। जब देश में बदलाव की बात होगी तो गठबंधन तैयार है।

यह भी पढ़ें- Mumbai: क्या राहुल गांधी बालासाहब की समाधि स्थल पर जाएंगे? भाजपा ने उद्धव ठाकरे से पूछे ये सवाल

बैठक में 28 पार्टियां शामिल होंगी
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि गुरुवार से मुंबई में शुरू होने वाली इंडिया अलायंस की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। अकाली दल के भारत में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि अकाली दल का एक साथ आना मुश्किल है क्योंकि पंजाब में आप और कांग्रेस एक साथ हैं। अगर अकाली एक साथ आए तो मतभेद बढ़ेगा। प्रकाश अंबेडकर की वीबीए और शिवसेना का गठबंधन है, लेकिन वे भारत के साथ नहीं हैं।

मायावती ने साधा था निशाना
इससे पहले बीएसपी प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने एनडीए और विपक्षी गठबंधन भारत पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया कि एनडीए और इंडिया गठबंधन ज्यादातर गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्ना सेठ समर्थक और पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं। जिनकी नीतियों के खिलाफ बसपा लगातार संघर्ष कर रही है और इसलिए उनके साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता।

गौरतलब है कि भाजपा नीत राजग को आगामी लोकसभा चुनाव में पराजित करने के लिए कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ नाम से गठबंधन बनाया है। मायावती ने शुरू से ही इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था।

देखें यह वीडियो- रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बेटियों को CM Yogi का उपहार 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.