Lok Sabha Elections : गुजरात में है देश का इकलौता एक मतदाता वाला मतदान केन्द्र, जानिये एक वोट के लिए कितने लोगों का स्टाफ करता है पोलिंग व्यवस्था

गिर सोमनाथ के जंगलों के बीच बाणेज आश्रम स्थित है, जहां बाण गंगेश्वर महादेव का मंदिर स्थित है।

111

Lok Sabha Elections : सोमनाथ के गिर के घनघोर जंगल के बीच स्थित बाणेज आश्रम(Banej Ashram situated in the middle of the forest) लोकसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर चर्चा में है। जिले के कलक्टर दिग्विजय सिंह जाडेजा(District Collector Digvijay Singh Jadeja) ने बाणेज आश्रम क्षेत्र के इकलौते वोटर गंगेश्वर महादेव मंदिर के महंत हरिदासजी(Mahant Haridasji of the only voter Gangeshwar Mahadev Temple) के लिए बने मतदान केन्द्र(polling stations) के आसपास क्षेत्र की खुद साफ-सफाई की।

गिर सोमनाथ के जंगलों के बीच स्थित है बाणेज आश्रम
गिर सोमनाथ के जंगलों के बीच बाणेज आश्रम स्थित है, जहां बाण गंगेश्वर महादेव का मंदिर स्थित है। कलक्टर दिग्विजय सिंह ने मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर और आसपास क्षेत्र की स्वयं सफाई की। कलक्टर ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि जंगल प्रकृति की अमूल्य देन है। जंगल में घूमने आने वाले प्रवासी खाने-पीने की वस्तुओं और उनके पैकेट्स इधर-उधर फेंक कर जंगल को प्रदूषित नहीं करें। कचरा को कचरा पेटी में ही डालें।

एकलौते वोटर आश्रम के पुजारी महंत हरिदासजी
इस आश्रम में एकलौते वोटर आश्रम के पुजारी महंत हरिदासजी हैं। इनके लिए चुनाव आयोग ने यहां एक मतदान केंद्र बनाया है। इस मतदान केन्द्र के लिए 15 लोगों का स्टाफ मतदान के लिए पूरी व्यवस्था देखेगा। खस्ताहाल रास्ते के बीच गिर के जंगल में स्थित बाणेज में जिला निर्वाचन आयोग ने मंदिर के समीप ही वन विभाग के क्वार्टर में मतदान केन्द्र बनाया है।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की सातवीं सूची जारी, अमरावती से नवनीत राणा को मिला टिकट

15 लोगों का स्टाफ कराता है मतदान
इस मतदान केन्द्र की व्यवस्था संभालने के लिए 1 पीठासीन अधिकारी, 2 पोलिंग एजेंट, 1 चपरासी, 2 पुलिसकर्मी और 1 सीआरपीएफ जवान और एक अन्य सहायक स्टाफ मिलाकर 15 से अधिक व्यक्तियों को मतदान व्यवस्था के लिए नियुक्त किया है। देश में एक मतदाता वाला यह इकलौता मतदान केन्द्र हैं, जहां सिर्फ मंदिर का एक पुजारी ही वोट डालता है। महंत के वोट डालने के साथ ही यहां शत-प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो जाता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.