Viral Video: अमित शाह के भाषण का वीडियो वायरल, BJP नेताओं ने दिल्ली पुलिस में दर्ज कराया मामला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

56

देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का घमासान जारी है। राजनीतिक नेता (Leaders) प्रचार में व्यस्त हैं। इसी बीच किसी अज्ञात शख्स ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के भाषण का वीडियो (Video) एडिट कर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही भाजपा (BJP) की जमकर आलोचना हुई। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) और भाजपा नेताओं की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इस शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस वीडियो को वास्तव में किसने संपादित किया? किस व्यक्ति ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया, इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस से मांगी गई है। देश भर में ऐसे ‘एक्स’ हैंडल चलाने वाले विशेष बिक्री के रडार पर हैं। इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Delhi: सीएम केजरीवाल और हेमंत सोरेन के लिए आज अहम दिन, गिरफ्तारी के खिलाफ SC में सुनवाई

वायरल वीडियो में अमित शाह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘हम सत्ता में आए तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देंगे।’ भाजपा नेताओं का आरोप है कि यह वीडियो फर्जी है और इसका इस्तेमाल भाजपा के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जारी किया है।

देशभर में एफआईआर दर्ज
पोस्ट किए गए वीडियो को डिलीट करने वाले की भी तलाश की जा रही है। उधर, इस एडिटेड वीडियो को लेकर भाजपा ने आक्रामक रुख अपना लिया है और देशभर में एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है। इस वीडियो को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.