Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के परिवारवाद को लेकर अमित शाह ने कसा तंज

अमित शाह ने कहा कि जब 2014 में नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आते ही गरीब, दलित और पिछड़ों के विकास का संकल्प लिया था तब मीडिया ने इस संकल्प पर कटाक्ष किए।

66

Lok Sabha Elections 2024: केन्द्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने 11 अप्रैल (गुरुवार) को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandala) और कटनी (Katni) में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए हैं, वहीं दूसरी तरफ परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार वाला इंडी गठबंधन है। प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य गरीब, आदिवासी और पिछड़े समाज के प्रत्येक व्यक्ति का उत्थान करना है, जबकि विपक्षी गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी का एकमात्र लक्ष्य परिवार को आगे बढ़ाना है।

अमित शाह ने कहा कि जब 2014 में नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आते ही गरीब, दलित और पिछड़ों के विकास का संकल्प लिया था तब मीडिया ने इस संकल्प पर कटाक्ष किए। लेकिन मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश में 95 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया, 70 लाख महिलाओं के घर में नल से जल पहुंचाया, चार करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया, 80 लाख घरों में शौचालय बनाए हैं, 83 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए और 42 लाख गरीबों को आवास दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण के अनेक काम किए हैं।

यह भी पढ़ें- Supreme Court: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय 15 अप्रैल को करेगा सुनवाई

जनजातीय समाज को सम्मान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों के शासन में जनजातीय समुदाय के लिए कुछ नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाकर पूरे जनजातीय समाज को सम्मान दिया। कांग्रेस ने जनजातीय समुदाय के साथ सिर्फ धोखा किया है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पहली बार जनजातीय मंत्रालय का गठन किया गया और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा मुंडा जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाना शुरू किया।

यह भी पढ़ें- PM Modi: विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, बोले- विकास और विरासत के खिलाफ है कांग्रेस

अनुच्छेद 370 हटाया
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों तक राम मंदिर के मुद्दे को लटकाया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर 500 वर्षों की प्रतीक्षा को खत्म किया है। रामलला 500 वर्षों के बाद राम नवमी अपने भव्य महल में मनाएंगे। भाजपा सरकार में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर नवीनीकरण और महाकाली मंदिर की पुनर्स्थापना सहित अनेक मंदिरों की पुनर्स्थापना की गई है। कांग्रेस नेता कश्मीर को भारत के अन्य राज्यों से जोड़ने पर सवाल उठाते हैं लेकिन कांग्रेस ये भूल गई कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का एक अटूट हिस्सा बना दिया है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार भाजपा में शामिल

नक्सलवाद लगभग समाप्त
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में आतंकवाद और नक्सलवाद पूरे देश को डस रहा था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश सहित पूरे देश से नक्सलवाद लगभग समाप्त कर दिया है। शाह ने कहा कि कांग्रेस शासन में आए दिन देश में आतंकवादी हमले होते थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया। भाजपा के नेतृत्व में भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश बना और प्रधानमंत्री मोदी ने इसका नाम शिव-शक्ति पॉइंट रखा, जिसे पूरे विश्व में सराहा गया। मोदी के नेतृत्व में भारत ने जी-20 का सफल आयोजन कर पूरे विश्व में अपना कूटनीतिक परचम लहराया है।

यह भी पढ़ें- PM Modi Meets Gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष भारतीय गेमर्स से की मुलाकात, देखें वीडियो

भ्रष्टाचार जड़ से खत्म
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों तक पूरे देश को जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार में बांटे रखा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश में से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया है। मोदी ने देश में सिर्फ चार जातियां मानी हैं जो गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाला किए और जब उनके ऊपर कार्रवाई हो रही है, तो उन्हें समस्या हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर भ्रष्टाचारी को जेल में डालने और जनता को उनकी पाई-पाई लौटाने का संकल्प लिया था, जिसे वे आज चरितार्थ भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: नड्डा ने नेताजी और स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

‘विकसित भारत’ संकल्प
उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना जरुरी है। देश की माताओं-बहनों को संसद में 33 प्रतिशत का आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी को मंडला की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलना चाहिए। शाह ने हुंकार भरते हुए जनता से भाजपा को 29 सीटों पर जीत हासिल करवाने और मोदी को एक फिर से प्रधानमंत्री बनाने और 400 से अधिक सीटों पर विजयी बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रह्लाद पटेल तथा मंडला से भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.