Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए थमा प्रचार, मंगलवार को होगी वोटिंग

56

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीसरे चरण (third phase) का प्रचार 5 मई (रविवार) शाम को थम गया। इस चरण में 11 राज्यों की 92 लोकसभा सीटों पर कुल 1331 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें मध्य प्रदेश की बैतूल सीट के आठ उम्मीदवार भी हैं।

तीसरे चरण के चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह (गांधीनगर), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (धारवाड़), शिवराज सिंह चौहान (विदिशा), सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (मैनपुरी), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बेहरामपुर), एआईयूएफ के नेता बदरुद्दीन अजमल (धुबरी), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (राजगढ़), एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (बारामती) समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा।

यह भी पढ़ें-  Lok Sabha Election 2024: पार्टी नेताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा

इन सीटों पर होगा मतदान
असम की धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुवाहाटी। बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया। छत्तीसगढ़ की सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर। गोवा की दोनों उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा। गुजरात की 26 में से 25 सीटों- कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच , बारडोली, नवसारी और वलसाड में मतदान होगा। सूरत में भाजपा उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें-  IPL 2024: रवींद्र जड़ेजा के हरफनमौला प्रदर्शन ने चेन्नई को पंजाब पर बड़ी जीत दिलाई

कर्नाटक की चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा। मध्य प्रदेश की भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर, विदिशा और बैतूल। बैतूल में मतदान बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण दूसरे से तीसरे चरण में स्थानांतरित किया गया था।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: विजय वडेट्टीवार के बयान पर उज्जवल निकम का पलटवार, बोले- ’26/11 हमले में मारे गए लोगों का…’

महाराष्ट्र की बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले। उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आंवला और बरेली। पश्चिम बंगाल की मालदाहा उत्तर, मालदाहा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद। तीसरे चरण में घोषित जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान को 25 मई को पांचवे चरण में कराया जाएगा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.