CM Yogi ने नैमिषारण्य को 550 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का दिया तोहफा

विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि दो लाख से अधिक जल का कनेक्शन, सात लाख से अधिक, पांच लाख से अधिक गैस कनेक्शन, कन्या सुमंगला योजना का लाभ, छह लाख से अधिक किसानों को 14 सौ करोड़ से अधिक पीएम सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया है। 46 लाख 98 हजार जनधन खाते खोले गए।

340
CM Yogi will hold public meetings

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 01 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले को 550 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं (projects) का लोकार्पण एवं शिलान्यास (Inauguration and foundation stone) किया। आध्यात्मिक क्षेत्र पवित्र तीर्थ नैमिषारण्य (Naimisharanya) के विकास के लिए सरकार का खजाना खोला तो वहीं विपक्ष को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि यहां का विकास पहले भी हो सकता था, लेकिन विपक्षी दलों की सरकारों में यह जिला उपेक्षा का शिकार रहा। यह बातें सीएम योगी (CM Yogi) ने जिले में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि यह वही धरती है जहां पर महर्षि दधिचि ने राक्षस के विनाश के लिए अपनी हड्डियां दान की थीं। यह भारत में ही संभव है। यह वेदव्यास की धरती है। लेकिन इस क्षेत्र का विकास जिस तरह से होना चाहिए, वह नहीं हुआ। पिछले छह सालों से हमारी सरकार, हमारे जनप्रतिनिधियों ने विकास का कार्य शुरू किया। आज इस अवसर पर साढ़े पांच सौ करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। आज यह तीर्थ स्वच्छ एवं सुंदर चमक रहा है।

स्वच्छता के अभियान के लिए पीएम मोदी प्रेरक
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से गांधी जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में लोगों को स्वच्छता के अभियान से जोड़ा जा रहा है। पहले गंदगी से तमाम बीमारियां हो रही थीं। जब प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता पर जोर दिया तब से डेंगू हो चिकनगुनिया या फिर मलेरिया, बीमारियां दूर जा रही हैं। पीएम मोदी ने हर गरीब को पांच लाख का बीमा दिया है। गरीब उससे नि:शुल्क इलाज करा रहा है। अगर पांच लाख खर्च हो जा रहा है तो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा से लोगों का इलाज हो रहा है।

बिना भेदभाव के हो रहा विकास
विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि दो लाख से अधिक जल का कनेक्शन, सात लाख से अधिक, पांच लाख से अधिक गैस कनेक्शन, कन्या सुमंगला योजना का लाभ, छह लाख से अधिक किसानों को 14 सौ करोड़ से अधिक पीएम सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया है। 46 लाख 98 हजार जनधन खाते खोले गए। इस जिले का जो विकास अब हुआ है, यह पहले भी हो सकता था लेकिन विपक्षी दलों ने नहीं किया। हमारी सरकार में बिना भेदभाव के विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने तीर्थ क्षेत्र की स्वच्छता की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलेक्ट्रिक बस सेवा के माध्यम से नैमिष को लखनऊ और दिल्ली से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर भाजपा के नेताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – JP Nadda ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में लिया हिस्सा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.