Chhattisgarh: दुर्ग में हुआ भीषण बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री सहित इन नेताओं ने जताया दुख

प्रशासनिक और कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, 11 लोगों की मौत मौके पर हो गई। बाकी घायलों में से चार ने अस्पताल में दम दोड़ दिया। शहर पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) हरीश पाटिल ने बताया कि घटनास्थल के दृश्यों से पता चलता है कि बस नीचे गिरने के बाद पलट गई।

73

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में 9 अप्रैल (कल) रात करीब नौ बजे केडिया डिस्टलरी (Kedia Distillery) के लगभग 40 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी (Kumhari) से भिलाई (Bhilai) लौट रही बस 20 फीट गहरी मुरम खदान में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताया है।

प्रशासनिक और कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, 11 लोगों की मौत मौके पर हो गई। बाकी घायलों में से चार ने अस्पताल में दम दोड़ दिया। शहर पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) हरीश पाटिल ने बताया कि घटनास्थल के दृश्यों से पता चलता है कि बस नीचे गिरने के बाद पलट गई। डीएम ऋचा प्रकाश चौधरी का कहना है कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अस्पताल में भर्ती सभी घायलों सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान की जा रही है। दुर्घटना का कारण जानने के लिए मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: दुर्ग में हुआ भीषण बस दुर्घटना, 12 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। केडिया डिस्टलरी कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, एक सदस्य को नौकरी और घायलों का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि घायलों को एम्स, एपेक्स ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Israel–Hamas War: अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद राफा में हमास ब्रिगेड के खिलाफ करवाई करेगा इजराइल

अमित शाह ने जताया दुःख
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर दुःख जताते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा दुःखद है। इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.