भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

तेलंगाना चुनाव के लिए अभी भाजपा ने एक भी सूची जारी नहीं की है जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है।

110

देश में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक होगी जिसमें उम्मीदवारों (Candidates) के नामों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी महासचिवों के साथ तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर सहित चुनावी राज्यों के प्रभारी शामिल होंगे। खासकर तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को तेलंगाना प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के घर पर नई दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर लंबी बैठक हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है और अगले दो दिनों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- महिला पहलवान यौन शोषण मामला: बृजभूषण सिंह के वकील ने कोर्ट में की दलील, कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
तेलंगाना चुनाव के लिए अभी भाजपा ने एक भी सूची जारी नहीं की है जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.