गौतम अडानी फिर चमके, चौबीस घंटे में चौबीस हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी समूह की कंपनियों के लिए फिर अच्छे दिन की शुरुआत हुई है। जिसका परिणाम विश्व के शेयर बाजार में दिखने को मिल रहा है।

332
गौतम अडानी

उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) विश्व के शीर्ष 20 धन कुबेरों में अपनी उपस्थिति बना ली है। अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hinduburg Research) की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी के नेटवर्थ तेजी से गिर गई थी। परिस्थिति यह आ गई कि गौतम अडानी विश्व के शीर्ष धन कुबेरों की सूची में 50 में से भी नीचे पहुंच गए थे। परंतु, भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए सात महीनों पश्चात वह काल आया है, जब अडानी के स्टॉक्स शेयर बाजार में उछाल पर हैं।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires List) के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) में पिछले चौबीस घंटे में 2.92 अरब डॉलर (24,268 करोड़ रुपए) की बढ़ोत्तरी हुई है। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Indian Industrialist Gautam Adani) की कंपनियों के स्टॉक्स (Stocks) में आए उछाल से विश्व के अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी की स्थिति 20वें स्थान पर पहुंच गई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ वर्तमान में 63.8 अरब डॉलर है। अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में तेजी के चलते अडानी समूह का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) 11 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने दिया झटका
24 जनवरी, 2023 को अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (American Short Seller Company Hindenberg Research) ने अडानी समूह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। इसके साथ हिंडनबर्ग रिसर्च ने 88 प्रश्नों का संच भी जारी किया था, जिसका उत्तर अडानी समूह से मांगा गया था। इसके बाद से अडानी समूह का मार्केट कैप बुरी तरह से गिर गया था। वर्ष 2022 में शीर्ष अरबपतियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचनेवाले गौतम अडानी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद शीर्ष 30 अरबतियों से भी बाहर हो गए। जबकि, 2022 का वर्ष अडानू समूह की कंपनियों के लिए बहुत ही सकारात्मक रहा था। अडानी समूह की कंपनियों ने सबसे अधिक कमाई की थी।

ये भी पढ़ें – World Entrepreneurship Day: सीएम योगी ने छोटे उद्यमियों को दिया तोहफा, जानें क्या ?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.