Delhi में प्रतिबंधों में मनेगी दीपावली, मुख्यमंत्री केजरीवाल के मंत्री गोपाल ने दिया नया आदेश

दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार की ओर प्रयत्न किये जाते रहे हैं। लेकिन, इन प्रयत्नों की आड़ में दीपावली इस बार भी घर में ही बीतेगी।

262

दिल्ली सरकार ने इस वर्ष के लिए पटाखों के नए निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस को पटाखा बिक्री का लाइसेंस न जारी करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के इस निर्णय से हिंदुओं का त्योहार प्रभावित होगा साथ ही पटाखा उद्योग पर असर पड़ेगा।

हिंदू के बड़े त्योहार दीपावली (Deepawali) पर इस वर्ष भी प्रतिबंधों की छाया रहेगी। दिल्ली की आम आदमी सरकार (Aam Admi Party) ने पटाखा बिक्री (Crackers Sale) को लेकर प्रतंबिध लगाने का निर्णय जारी रखा है। इस संबंध में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने पटाखों पर प्रतिबंध की घोषणा की है। यह प्रतिबंध पटाखों की बिक्री और उन्हें जलाने पर लगाई गई है।

धार्मिक आस्थाओं (Religious Rituals) के साथ जिंदगी भी बचाएं
दिल्ली प्रति वर्ष पराली जलाए जाने से धुंए की चादर में घिर जाती है। इसके कारण पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) (NCR) में प्रदूषण (Pollution) चरम पर होता है। इसे देखते हुए त्योहार में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति पहले मिली थे। इस वर्ष दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगाते हुए लाइसेंस जारी न करने का निर्देश दिया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि, धार्मिक आस्थाओं को मनाया जाए और लोगों के जीवन को भी बचाना चाहिये। दिल्ली के लोग दिये जलाते हैं, जीवन सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं, इसे मानते हुए दिये जलाएं और दिवाली मनाएं।

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.