KKR vs SRH: केकेआर के लिए मसीहा बने आंद्रे रसेल, सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा हार का सामना

आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की चार रन से जीत हुई।

85

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 4 रन से हरा दिया है। केकेआर की इस जीत के हीरो आंद्रे रसेल (Andre Russell) और हर्षित राणा (Harshit Rana) रहे। रसेल ने जहां तेजतर्रार 64 रन की नाबाद पारी खेली और दो विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। रसेल को हरफन मौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) चुना गया।

शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 208 रन बनाई। केकेआर की तरफ से आलराउंडर आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

यह भी पढ़ें- B J P का कांग्रेस पर निशाना, बताया- क्यों फ्रीज हुआ बैंक अकाउंट?

हैदराबाद को चार रन से मैच गंवाना पड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। इस तरह नजदीकी मुकाबले में हैदराबाद को चार रन से मैच गंवाना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.