Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, शार्दुल ठाकुर को मिली प्लेइंग-11 में जगह

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के आखिरी मुकाबले के बाद पाकिस्तानी टीम में पांच नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं।

241

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच कुछ ही देर में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का तीसरा मैच खेला जाना है। यह मैच कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele Cricket Stadium) में खेला जाना है।

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर और जसप्रित बुमरा की वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें- Aditya-L1 Mission: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब सूर्ययान की बारी, यहां देखें आदित्य-एल1 की लाइव लॉन्चिंग

एशिया कप के शुरुआती मैच में नेपाल के खिलाफ 238 रन से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान टीम के हौंसले बुलंद हैं।

वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच खेलने वाली है।

4 साल बाद आमने-सामने
दोनों टीमें 4 साल बाद वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने हैं। आखिरी बार इस फॉर्मेट में वनडे वर्ल्ड कप मैच 2019 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 89 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा।

भारत की प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग-XI
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.