Singapore President भारतीय मूल के थरमन शणमुगारत्नम के हाथ आई बागडोर, राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिद्वंदी चारो खाने चित्त

निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब (Halimah Yacob) का छह वर्ष का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है। इसके पहले सिंगापुर में नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसमें भारतीय मूल के लोगों की बड़ी विजय मिली है।

310

भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शणमुगारत्नम (Indian-Origin Tharman Shanmugaratnam) ने शुक्रवार को सिंगापुर (Singapore) में राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में जीत हासिल की। साल 2011 से 2019 तक सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री रहे शणमुगारत्नम को 70.4 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों एन. कोक सोंग (Ng Kok Song) और टेन किन लियान (Tan Kin Lian) को क्रमश: 15.7 प्रतिशत और 13.8 प्रतिशत वोट मिले। निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग (Prime Minister Lee Hsien Loong) ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर शणमुगारत्नम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिंगापुरवासियों ने निर्णायक अंतर से थरमन शणमुगारत्नम को हमारा अगला राष्ट्रपति चुना है। राष्ट्र प्रमुख के रूप में, वह देश और विदेश में हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे।

इससे पहले, तमन जुरोंग फूड सेंटर में अपने समर्थकों के बीच शणमुगारत्नम ने कहा कि, वह सिंगापुरवासियों की ओर से मिले मजबूत समर्थन के लिए वास्तव में आभारी हैं। उन्होंने कहा कि, ‘मैं इस मतदान को लेकर अभिभूत हूं। यह मतदान सिर्फ मेरे लिए नहीं, यह सिंगापुर के भविष्य, आशावाद और एकजुटता के भविष्य के लिए मतदान है। मेरा अभियान आशावाद और एकजुटता पर केंद्रित था, और विश्वास करें कि सिंगापुरवासी यही चाहते हैं। सिंगापुर वासियों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसका सम्मान करूंगा और उन लोगों का भी सम्मान करूंगा जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया।’

ये भी पढ़ें – National Teacher’s Day पर राष्ट्रपति के हाथों 75 शिक्षकों का सम्मान, महाराष्ट्र से मात्र पांच नाम

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.