Himachal Pradesh: में अंधड़ और ओलावृष्टि का अनुमान, इस तिथि तक येलो अलर्ट घोषित

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी 22 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा।

62

Himachal Pradesh में मौसम फिर करवट ले रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला(Meteorological Center Shimla) ने 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़(Rain, hailstorm and thunderstorm in many areas) चलने की चेतावनी दी है। मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों(plains and central mountainous areas) में आसमानी बिजली कड़कने(thunderbolts) और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका(possibility of strong winds) है तथा इसे लेकर येलो अलर्ट जारी(Yellow alert issued) किया गया है। ऊंचे इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, पांगी-भरमौर और कुल्लू में हिमपात होने के भी आसार(Chances of snowfall in Kullu) हैं। मौसम विभाग(weather department) ने अलर्ट के मद्देनजर लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों(sensitive areas) में न जाने की हिदायत दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के कारण आगामी 22 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। 23 को 24 अप्रैल को मैदानी इलाकों में मौसम के साफ रहेगा, जबकि प्रदेश के शेष हिस्सों में बारिश व बर्फ़बारी हो सकती है।

Lok Sabha Election 2024: ‘…सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में हुए थे एक हजार दंग’- उप मुख्यमंत्री

बेअसर साबित हुई ओरेंज अलर्ट की चेतावनी
इस बीच पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिश व बर्फ़बारी नहीं हुई। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 17 अप्रैल को ओलावृष्टि को लेकर जारी मौसम विभाग की चेतावनी बेअसर साबित हुई। राजधानी शिमला व प्रदेश के अन्य भागों में 18 अप्रैल को हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही। मैदानी इलाकों में चटख धूप खिलने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसी तरह राज्य के न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है और बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

शहरों का तापमान
शिमला में 18 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री, सुंदरनगर में 15 डिग्री, भुंतर में 13.2 डिग्री, कल्पा में 7.6 डिग्री, धर्मशाला में 16.9 डिग्री, ऊना में 16.2 डिग्री, नाहन में 17.7 डिग्री, केलांग में 4.1 डिग्री, पालमपुर में 14 डिग्री, सोलन में 12 डिग्री, मनाली में 6.5 डिग्री कांगड़ा में 17.5 डिग्री, मंडी में 15.1 डिग्री, बिलासपुर में 16.5 डिग्री, हमीरपुर में 15.9 डिग्री, चंबा में 16.6 डिग्री, डलहौजी में 10.6 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 15 डिग्री, कुफरी में 9.9 डिग्री, कुकुमसेरी में 4.2, नारकंडा में 8.3 डिग्री और सराहन में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.