Vibrant Gujarat Summit 2024: मुकेश अंबानी बोले, मोदी है तो मुमकिन है, गुजरात की अर्थव्यस्था पर कही यह बात

गुजरात और वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में आपका स्वागत है, जो आज दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित निवेशक शिखर सम्मेलन है। रिलायंस इंडस्ट्रीज एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी।

146

Vibrant Gujarat Summit 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) भारत के इतिहास में सबसे सफल प्रधानमंत्री (India’s most successful Prime Minister) हैं। मुकेश अंबानी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन (possible) है।

2047 तक गुजरात की अर्थव्यवस्था बनेगी तीन ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर 
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में 10वें वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि गुजरात और वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में आपका स्वागत है, जो आज दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित निवेशक शिखर सम्मेलन है। रिलायंस इंडस्ट्रीज एक गुजराती कंपनी थी, है और हमेशा रहेगी। इसका उद्देश्य 7 करोड़ गुजरातियों के सपनों को पूरा करना है। वर्ष 2047 तक अकेले गुजरात तीन ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

2024 की दूसरी छमाही में चालू होगी गुजरात में गीगा फैक्टरी
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को 2047 तक 35 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि जब निवेशक नए भारत के बारे में सोचते हैं, तो वे एक नए गुजरात के बारे में सोचते हैं। वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में गुजरात में गीगा फैक्टरी चालू करने के लिए तैयार हूं।

दुनियाभर के प्रमुख राजेना व उद्योगपति हैं मौजूद
उल्लेखनीय है कि वाइब्रेंट गुजरात समिट में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद सहित दुनिया के कई अन्य प्रमुख राजनेता और इंडस्ट्री के प्रमुख चीफ गेस्ट के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी के साथ ही पंकज पटेल, गौतम अडाणी, लक्ष्मी मित्तल और अन्य कारोबारी भी मौजूद हैं। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – 22nd January को दिखेगा दीपावली जैसा दृष्य, इस वर्ग को मिलने लगी अभी से सौगात

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.