Uttar Pradesh: मुरादाबाद में बिजली के खंभे से टकराई कार; 4 की मौत, 2 घायल

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप कुमार मीना के मुताबिक, देर रात करीब 2 बजे उत्तराखंड के देहरादून की ओर से आ रही एक गाड़ी सुबह करीब 5 बजे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कांठ इलाके के पास बिजली के खंभे से टकरा गई।

130
File Photo

Uttar Pradesh: एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुरादाबाद (Moradabad) जिले के कांठ इलाके में 31 मार्च (रविवार) को एक कार के बिजली के खंभे (electric poles) से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) (एसपी) संदीप कुमार मीना (Sandeep Kumar Meena) के मुताबिक, देर रात करीब 2 बजे उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून की ओर से आ रही एक गाड़ी सुबह करीब 5 बजे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कांठ इलाके के पास बिजली के खंभे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: हिमंत बिस्वा सरमा ने बदरुद्दीन अजमल के शादी को लेकर साधा निशान, बोले-…यूसीसी लागू होने पर जाना पड़ेगा जेल

चार लोगों की मौके पर ही मौत
चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के थे। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Katchatheevu Island: कच्चातीवू द्वीप मामले में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस केवल देश को विभाजित करना…

गाड़ी चलाते वक्त लगी झपकी
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीना ने कहा कि वाहन का चालक, जो परिवार का सदस्य था, फिलहाल सदमे में है और उससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ में पता चला कि वह गाड़ी चलाते वक्त सो गया था, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी खंभे से टकरा गई। घटना की आगे की जांच जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

यह भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.