बिहार: वैशाली में सड़क किनारे लोग कर रहे थे पूजा, तेज गति से ट्रक आई और बिछ गई लाशें

अनियंत्रित ट्रक ने ऐसा खलल डाला कि, जहां पूजा चल रही थी वहां मातम पसर गया।

114

बिहार में वैशाली जिले के महनार में रविवार रात अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया है। हादसे में 12 लोगों मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल फैल गया।

वैशाली जिले में महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थानाक्षेत्र के सुलतानपुर टोला के मनोज राय के यहां भुइयां बाबा के पूजन के लिए श्रद्धालु आए हुए थे। रविवार की रात सड़क के किनारे पूजा कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहा ट्रक ने उन लोगों को रौंद डाला। हादसे में बारह लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलक मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, इसके साथ ही लोगों को शांत कराकर यात्रायात संचालित कराया।

ये भी पढ़ें – पुणे में आपस में टकराईं 47 कारें, फिर क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें ये खबर

इन लोगों की हो गई मौत 
इस दर्दनाक हादसे में मिट्ठू राय की आठ वर्षीय बेटी वर्षा कुमारी, सुरेंद्र राय की 12 वर्षीय बेटी सुरुचि कुमारी, मनोज राय की आठ वर्षीय बेटी अनुष्का कुमारी, संजय राय की आठ वर्षीय बेटी शिवानी एवं 10 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी, रविंद्र राय का 20 वर्षीय बेटा चंदन कुमार, सुरेश राय की 10 वर्षीय बेटी कोमल कुमारी, उमेश राय का 17 वर्षीय बेटा सतीश कुमार सहित कुल 12 लोगों की मौत हो गई है।

ये लोग हुए घायल 
घायलों में सुरुचि कुमारी (8 ), अंजली कुमारी (6 ), सौरभ कुमार (17) एवं एक 50 वर्षीय अधेड़ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें सौरभ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख 
इस दर्दनाक घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पीड़िता के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी ने वैशाली में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.