दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बारिश; येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। आज भी दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

184

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में 28 जुलाई से मौसम (Weather) सुहावना बना हुआ है। जहां शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Rain) देखने को मिली। उधर, शनिवार सुबह हुई तेज बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। शनिवार को हुई बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, रविवार से दिल्ली एनसीआर में बारिश में कमी आ सकती है। साथ ही 4 अगस्त से यहां बारिश हल्की हो जाएगी।

मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में तापमान 34°C से 26°C के बीच रहने की संभावना है। 30 जुलाई से एनसीआर क्षेत्र में बारिश में कमी आएगी। इसके बाद रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- भारतवंशी शनमुगरत्नम ने पेश की सिंगापुर के राष्ट्रपति के लिए दावेदारी

महाराष्ट्र का मौसम
महाराष्ट्र के विदर्भ, कोंकण और मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। विदर्भ की बात करें तो पिछले 24 घंटों और उससे पहले हुई बारिश के कारण नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, वर्धा, यवतमाल जिलों में नदियां उफान पर हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के कारण कुछ गांवों का संपर्क टूट गया है। मराठवाड़ा के नांदेड़ और पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बाढ़ के हालात हैं। संभावना है कि आज मुंबई समेत आसपास के इलाकों में कम बारिश होगी। मुंबई में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रायगढ़, पालघर, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में बारिश
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 50 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। यूपी के 32 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी। झारखंड और मेघालय में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होगी।

देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.