नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में फंसे 36 भारतीय मछुआरों को बचाया

जहाज के चालक दल ने चुनौतीपूर्ण समुद्री परिस्थितियों में 30 घंटे संघर्ष किया।

212

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में तैनात भारतीय नौसेना जहाज (Indian Navy Ships) का ‘खंजर’ तमिलनाडु तट (Tamil Nadu Coast) से 130 समुद्री मील दूर दो दिन से फंसे 36 भारतीय मछुआरों (Indian Fishermen) को सुरक्षित वापस ले आया है। मछुआरे मछली पकड़ने वाली तीन नौकाओं (Boats) पर सवार थे, जिन्हें जहाज के चालक दल ने चुनौतीपूर्ण समुद्री परिस्थितियों में 30 घंटे से अधिक समय तक संघर्ष करके बचाया।

बंगाल की खाड़ी में परिचालन तैनाती पर आईएनएस खंजर ने तमिलनाडु तट से लगभग 130 नॉटिकल मील दूर मछली पकड़ने वाली तीन बड़ी नौकाओं सबरैनाथन, कलैवानी और वीसामी का पता लगाया। जहाज पर तमिलनाडु के नागापट्टिनम निवासी 36 मछुआरे सवार थे, जो खराब मौसम की वजह से बिना ईंधन, सामान और इंजन खराब होने के कारण दो दिनों से अधिक समय से समुद्र में फंसे हुए थे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बारिश; येलो अलर्ट जारी

जहाज ने मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तत्काल आवश्यक सामानों की आपूर्ति की और उन्हें 30 घंटे से अधिक समय तक खींचा। इसके बाद चेन्नई बंदरगाह पर तीनों नौकाओं को सुरक्षित वापस लाया जा सका।

देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.