Global Fintech Fest: वित्तीय मामलों में नॉमिनी की प्रक्रिया सुनिश्चित हो – वित्त मंत्री

नयी प्रौद्योगिकी और विभिन्न स्टार्ट-अप को सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय ग्‍लोबल फिनटेक फेस्‍ट में वित्त मंत्री ने वित्तीय संसाधन से जुड़े संदर्भों की चुनौतियों के लिए वैश्विक सहयोग को बेहद महत्वपूर्ण बताया।

190

मुंबई (Mumbai) में 05 सितंबर को ग्‍लोबल फिनटेक फेस्‍ट (Global Fintech Fest) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने नॉमिनी (Nominee) की प्रक्रिया प्राथमिकता से पूरी करने की जरूरत बताई। वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक (Bank) हों या अन्य वित्तीय संस्थान (financial institution) वित्तीय मामलों में ग्राहकों से उत्तराधिकारी नामित करने की प्रक्रिया सुनिश्चित (ensure) करें। ताकि वित्तीय संस्थाओं के पास दावारहित धन राशि की समस्या कम आए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रौद्योगिकी (Technology) एक साझा साधन है, जो वित्तीय व्यवस्था में विश्वसनीयत लाने में मददगार हो सकती है। उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रणाली समावेशी, समायोजी और सतत होनी चाहिए।

नयी प्रौद्योगिकी और विभिन्न स्टार्ट-अप को सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय ग्‍लोबल फिनटेक फेस्‍ट में वित्त मंत्री ने वित्तीय संसाधन से जुड़े संदर्भों की चुनौतियों के लिए वैश्विक सहयोग को बेहद महत्वपूर्ण बताया।

यह भी पढ़ें – Hate Speech के प्रकरण में पत्र, उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध मुख्य न्यायाधीश लें स्वत: संज्ञान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.