नौकरानी ने पार कर दिये 11 लाख रुपये, गिरफ्तार, डॉ. दम्पति ने ऐसे पकड़ी चोरी

वर्ष 2022 से वादी के घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। 22 जुलाई 2023 को वादी ने 10 लाख अपनी अलमीरा में रखे थे। उन्होंने 25 जुलाई 2023 को आलमीरा में रखा कैश चेक किया तो 4,70,000- रुपये कम थे। नौकरानी पर शक होने पर नौकरानी के काम करने के समय अलमीरा में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख लिया

145

घर में काम करने वाली नौकरानी अपने मालिक को ही चूना लगा दिया। इस नौकरानी ने पिछले 3 साल में 11 लाख रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने शिकायत और जांच के बाद नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राहुल सिंह निवासी हल्द्वानी ने 29 जून को कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दी कि वह और उसकी पत्नी एक हास्पिटल में चिकित्सक हैं। उनका मकान नैनीताल रोड पर है। उन्होंने वर्ष 2019 में अपने घर पर काम करने के लिए मधु निवासी कुमाऊं कालोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम को रखा था। वर्तमान में उसे 4500 रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा था।

वर्ष 2022 से वादी के घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। 22 जुलाई 2023 को वादी ने 10 लाख अपनी अलमीरा में रखे थे। उन्होंने 25 जुलाई 2023 को आलमीरा में रखा कैश चेक किया तो 4,70,000- रुपये कम थे। नौकरानी पर शक होने पर नौकरानी के काम करने के समय अलमीरा में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख लिया और जो नोट अलमीरा में रखे थे, उन नोटों की फोटो भी अपने मोबाइल में खींच ली। 29 जुलाई 2023 को अलमीरा में रखे नोट 7500 कम होने पर वादी ने कैमरे की रिकॉडिग चेक की तो नौकरानी मधु अलमीरा से रुपये चोरी करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड पायी गयी।

वादी ने बताया कि उसके घर से पिछले 03 सालों में लगभग 11 लाख रुपये चोरी हुए हैं। इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 389/23 धारा 380 भादवी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम को महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार करने को रवाना किया गया। पुलिस टीम उपनिरीक्षक मंजू ज्याला व कांस्टेबल प्रकाश बडाल ने तत्काल नौकरानी मधु को उसके घर से गिरफ्तार कर घर से चोरी के 4,77,500 रुपये नकद बरामद कर लिए।

पुलिस ने बैंक डिटेल प्राप्त कर जांच में अभियुक्त के बैंक खाते में चोरी के 630000 जमा किया जाना प्रकाश में आया है। साथ ही पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बैंक में उपरोक्त जाम की धनराशि चोरी की हैं। अभियुक्त मधु का बैंक अकाउंट फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें – सरसों तेल का टैंकर पलटा, तेल लूटने उमड़ पड़ी भीड़, हाइवे हुआ जाम

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.