ट्रेनों में चोरी के आरोप में इतने गिरफ्तार

रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने लूट के आरोप में किया गिरफ्तार।

144

ट्रेनों में चोरी (Theft) और रेलवे क्षेत्र (Railway Zone) में छिनतई करने वाले गिरोह का सिलीगुड़ी जंक्शन (Siliguri Junction) आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) की टीम ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। आरोपियों के नाम अजय कुमार, संजय कुमार, सत्यवान, राजबीर, बिजेंदर और संदीप बताया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कैपिटल और कंचनकन्या एक्सप्रेस के साथ-साथ अन्य कई ट्रेनों में चोरी और छिनतई की घटना काफी बढ़ गई थी। इसके चलते यात्री काफी परेशान थे। आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू की। इस दौरान स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से टीम को कई सुराग हाथ लगी। बीती रात टीम ने सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर छह लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। फिर पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- जानिये, नेपाल से गिरफ्तार 25 लाख का इनामी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप है कौन?

पुलिस आगे की जांच में जुटी है
पूछताछ में पुलिस टीम को जानकारी मिली कि सभी एक गिरोह के रूप में स्टेशनों में काम करते थे। पहले यात्री बनकर लोगों से बातचीत करते फिर झांसे में लेकर अपने मंसूबे को अंजाम देते थे। टीम को इनके पास से कई बैग और सामग्री बरामद हुई है। पुलिस की टीम आगे की जांच में जुट गई है।

देखें यह वीडियो- त्र्यंबकेश्वर वाद : प्रवाद की परंपरा? 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.