Ram Mandir Pran Pratishtha: आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले पहुंचे अयोध्या

प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देशभर में आरएसएस के 11 क्षेत्रों के क्षेत्र संघचालकों तथा संघ से जुड़े विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

138
RSS Chief Mohan Bhagwat
आरएसएस प्रमुख भागवत

Ram Mandir Pran Pratishtha: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) (आरएसएस) के सरसंचालक डॉ. मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) अयोध्या पहुंच चुके हैं। आरएसएस कई सह सरकार्यवाह भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। संघ के ये सर्वोच्च पदाधिकारी यहां श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) में शामिल होने श्रीरामनगरी पहुंचे हैं।

अयोध्या पहुंचने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंचालक डॉ. मोहन भागवत के अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल हैं। ये दोनों 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचे हैं। जबकि पूर्व सरकार्यवाह सुरेश उपाख्य भैय्याजी जोशी, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल पहले से ही अयोध्या में हैं। इसके अलावा सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसके अलावा कई अन्य बड़े दायित्वधारियों की जल्दी ही अयोध्या पहुंचने की सूचना है।

स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं को देंगे दिशा निर्देश
प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देशभर में आरएसएस के 11 क्षेत्रों के क्षेत्र संघचालकों तथा संघ से जुड़े विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। ज्ञातव्य हो कि आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर और सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर अयोध्या में मीडिया एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बीच समन्वय की भूमिका के साथ ही पत्रकारों से संवाद करते हुए दिख रहे हैं। व्यवस्था से जुड़े कार्यों को संभालने वाले स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं को भी दिशा निर्देश दे रहे हैं।

Pran Pratishtha: साध्वियां बोलीं, प्रभु श्रीराम के साथ माता सीता का भी हो रहा आगमन, जानें कैसे

संघ से जुड़े विविध संगठनों भी होंगे शामिल
इसके अलावा संघ से जुड़े से समवैचारिक संगठनों में स्वदेशी जागरण मंच से आर सुन्दरम, अधिवक्ता परिषद से श्रीनिवास मूर्ति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डॉ. राजशरण शाही, अडालारासन, बिट्ठल दुघाप्पा कांबले, महादेव गायकवाड़, गुरुचरण सिंह गिल, हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी से अरविन्द मार्डीकर, सहकार भारती से दीनानाथ ठाकुर, फिस से बाल देसाई, ग्राहक पंचायत से नारायण भाई साह, भारतीय मजदूर संघ से हिरण्यमोय पाण्डया, भारत विकास परिषद से गजेन्द्र सिंह सन्धू एवं कुलविन्दर, विवेकानन्द केन्द्र से बालकृष्ण, आरोग्य भारती से डॉ. राकेश पण्डित, साहित्य परिषद से सुशील त्रिवेदी, सेवा भारती से पन्नालाल जी भंसाली, विज्ञान भारती से शेखर मांडे, एनएमओ से डॉ. चंद्रभानु त्रिपाठी, सक्षम से एस. गोविन्द राज समेत अन्य विविध संगठनों के अखिल भारतीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है, जिनके श्रीरामनगरी अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.