Ayodhya: जगत कल्याणकारी है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा – विजयेंद्र सरस्वती

भगवान रामचंद्र की कृपा एवं आशीर्वाद संपूर्ण भारतवासियों और विश्व के सभी भक्तों को प्राप्त हो। भगवान राम से हम भारत की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

273

Ayodhya: कांची कामकोटि पीठ के पीठाधीश्वर (Peetadhishwar of Kanchi Kamakoti Peetha) जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती (Vijayendra Saraswati) ने रविवार को कहा कि राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जगत कल्याणकारी (world welfare) है। उन्होंने कहा कि दशावतार में भगवान राम का अवतार प्रमुख है। सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life prestige) होगी।

भगवान राम से भारत की सुरक्षा एवं समृद्धि की प्रार्थना
शंकराचार्य ने कहा कि भगवान रामचंद्र की कृपा एवं आशीर्वाद संपूर्ण भारतवासियों और विश्व के सभी भक्तों को प्राप्त हो। भगवान राम से हम भारत की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। स्वामी विजयेंद्र सरस्वती के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचने पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने उनका स्वागत किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जगतगुरु शंकराचार्य सोमवार को स्वयं उपस्थित रहेंगे। महत्वपूर्ण यज्ञशाला का निर्माण एवं पूर्णाहुति होगी। आचार्य गणेश शास्त्री द्रविड़ और लक्ष्मीकांत दीक्षित की देखरेख में बहुत सुंदर कार्यक्रम हो रहा है।

यह भी पढ़ें – Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्याधाम के नवनिर्मित दिव्य और भव्य मंदिर में विज्ञान व प्रौद्योगिकी का समावेश- डॉ. जितेंद्र सिंह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.