Rajasthan:  सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत

हादसे में पांच की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, चार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

118

 राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ में मेगा हाइवे पर 28 अक्टूबर की रात गांव नौरंगदेसर के पास कार और ट्रोले (car and trolley) की टक्कर में कार सवार एक ही परिवार (same family) के सात लोगों की मौत (died) हो गई। दो लोग घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर है। हादसे में पांच की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, चार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में जान गंवाने वालों में नौरंगदेसर के गुरबचन सिंह की पत्नी, दोनों बेटे, दोनों पुत्रवधू, एक पोता व एक पोती शामिल हैं। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह पिचक गई।

बर्थडे पार्टी से लौट रहा था परिवार
एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि रिट्ज कार में बच्चों सहित नौ लोग सवार थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, नौरंगदेसर निवासी गुरबचन सिंह मजबी का परिवार अपनी कार में सवार होकर घर से चार किलोमीटर दूर आदर्शनगर गांव में एक बर्थडे पार्टी (birthday party)में शामिल होकर लौट रहा था। इसी बीच रात करीब 10 बजे हनुमानगढ़-सरदारशहर मेगा हाइवे पर गांव लखूवाली शेरगढ़ के बीच ओवर स्पीड में ओवरटेक (Overtake) करने के कारण कार सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रोले से टकरा गई।

मृतकों में अधिकांश युवा
हादसे की सूचना पाकर सीओ सिटी अरविंद बेरड, टाउन सीआई वेदपाल शिवराण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद एसपी डॉक्टर राजीव पचार भी देररात घटनास्थल पर पहुंच गए। ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों ने कार में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में नौरंगदेसर निवासी खुशविंद्र सिंह (30) पुत्र गुरबचन सिंह मजहबी सिख, रामपाल सिंह (35) पुत्र गुरबचन सिंह, रीतू (14) पुत्री रामपाल, परमजीत (55) पत्नी गुरबचन सिंह, कमलदीप कौर (28) पत्नी खुशविंद्र सिंह, रणदीप कौर (30) पत्नी रामपाल सिंह, मनजीत (5) पुत्र खुशविंद्र सिंह की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आकाशदीप (16) पुत्र रामपाल और मनराज कोर (2) पुत्री खुशविंद्र को बीकानेर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें – World Cup Cricket 2023: भारत का मुकाबला आज इग्लैंड से, क्या होगी रणनीति ?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.