Farmer Protest 2024: 10 मार्च को देशभर में रेल रोको आंदोलन! किसान संगठनों ने कहा- दिल्ली पहुंचकर विरोध करना जरूरी

किसान संगठनों ने देशभर के किसानों से दिल्ली आने की अपील की है। 10 मार्च को 'रेल रोको' आंदोलन का भी ऐलान किया गया है।

117

किसानों (Farmers) ने अब अपने ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन (Delhi Chalo Movement) को लेकर नया ऐलान किया है। किसान नेताओं (Farmer Leaders) ने देशभर के किसानों से 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने की अपील की है। किसान नेताओं ने 10 मार्च को ‘रेल रोको’ (Rail Stop) आंदोलन का भी ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सीमावर्ती इलाकों में किसानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। (Farmer Protest 2024)

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने रविवार को देशभर के किसानों से 6 मार्च को दिल्ली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है। आंदोलन के समर्थन में उन्होंने 10 मार्च को देशभर में चार घंटे के ‘रेलवे रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें- Supreme Court: ‘नोट के बदले वोट’ मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने पलटा फैसला, कहा- सांसदों-विधायकों को छूट नहीं

एमएसपी की प्रमुख मांग
किसान नेताओं ने कहा है कि मौजूदा धरना स्थल पर किसानों का आंदोलन तेज होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं कर देती। सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का नेतृत्व किसान मोर्चा कर रहा है, जिसमें एमएसपी की उनकी मांग प्रमुख है।

किसानों को दिल्ली पहुंचने की अपील
पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों ने शंभू और खनौरी विरोध स्थलों पर अपना विरोध जारी रखने का फैसला किया है। इस बीच, संगठनों ने अन्य राज्यों के किसानों और मजदूरों से छह मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली पहुंचने की अपील की है।

10 मार्च को रेल रोकने की अपील
किसान नेता पंढेर ने कहा, “दूर-दराज के राज्यों के किसान, जो ट्रैक्टर ट्रॉली पर यात्रा नहीं कर सकते, उन्हें रेल और परिवहन के अन्य साधनों से दिल्ली पहुंचना चाहिए। इससे यह भी तय होगा कि सरकार उन किसानों को प्रवेश करने की अनुमति देगी या नहीं।” बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के जाएं।” उन्होंने कहा, ”शंभू और खनौरी में आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा और तेज किया जाएगा।” किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संगठनों ने देशभर के किसानों और मजदूरों से छह मार्च को दिल्ली पहुंचने और 10 मार्च को देशभर में रेलवे ट्रेनें रोकने की अपील की है ताकि आंदोलन को देशव्यापी बनाया जा सके। संगठनों ने अपील की है कि किसान 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चार घंटे के लिए रेल रोकेंगे। पंधेर ने कहा कि पंजाब की सभी पंचायतों को किसानों की मांगों के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए और हर गांव से ट्रैक्टर ट्रॉलियां प्रदर्शन स्थल पर पहुंचनी चाहिए।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.