पंजाबः मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के आवास सहित 12 ठिकानों पर छापेमारी खत्म! जानिये, क्या-क्या लगा ईडी के हाथ

125

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मोहाली, लुधियाना और पंचकूला समेत 12 जगहों पर 18 जनवरी की सुबह शुरू की गई छापेमारी 19 जनवरीको तड़के खत्म हो गई। छापेमारी के दौरान ईडी ने चार करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और संदिग्ध लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

मामले में रेत माफिया कुदरतदीप समेत कई अन्य के खिलाफ 18 जनवरी को दिन भर चली छापेमारी के दौरान ईडी ने 4 करोड़ की नगदी और कई जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। ईडी को उम्मीद है कि दस्तावेजों की जांच के बाद कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को ईडी ने अवैध रेत खनन में शामिल कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए पंजाब में 12 जगहों पर छापेमारी की, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंद्र सिंह का लुधियाना के शहीद भगत सिंह नगर स्थित आवास भी शामिल है।

ये भी पढ़ेंः सपा में सेंध! इन रिश्तेदारों के बाद अब मुलायम की पतोहू ने भी पल्ला झाड़ा, भाजपा में शामिल

वहीं, चन्नी ने आरोप लगाया है कि ईडी की कार्रवाई उनके मंत्रियों पर दबाव बनाने की कोशिश है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके रिश्तेदारों को भी परेशान किया था। उसी तर्ज पर अब पंजाब में भी अब कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए ईडी का इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में चुनाव की घोषणा के साथ ही इस तरह की छापेमारी पूरी तरह से लोकतंत्र के खिलाफ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.