Mumbai Airport: रनवे पर फिसला प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन, दो हिस्सों में टूटा विमान

मुंबई एयरपोर्ट पर एक चार्टर्ड प्लेन फिसल गया है। भारी बारिश के चलते यह हादसा हुआ है।

230

मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर गुरुवार (14 सितंबर) को एक निजी चार्टर्ड विमान (Private Chartered Plane) मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर उतरते समय रनवे (Runway) से फिसल गया। विमान में 6 यात्री (Passengers) और दो क्रू मेंबर्स सवार (Two Crew Members) थे। डीजीसीए (DGCA) ने कहा है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डीजीसीए ने कहा कि विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय फिसल गया। विमान में 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे। भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी महज 700 मीटर थी। मौके पर बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- ‘I.N.D.I. A गठबंधन’, इतनी छटपटाहट क्यों?

बचाव कार्य जारी
विमान के दुर्घटनाग्रसत होते ही मौके पर बचाव दल के सदस्य पहुंच गए। फिलहाल मौके पर बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया।

विमान के दो टुकड़े
इस हादसे के बाद के वीडियो में मुंबई एयरपोर्ट पर बारिश के बीच रनवे के पास विमान का मलबा देखा जा सकता है। हादसे के दौरान विमान में आग लग गई, जिस पर आपातकालीन सेवाओं ने काबू पा लिया। लियरजेट 45 कनाडा स्थित बॉम्बार्डियर एविएशन के एक डिवीजन द्वारा निर्मित नौ सीटों वाला सुपर-लाइट बिजनेस जेट है।

रनवे बंद
एयरकॉफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रनवे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।

देखें यह वीडियो- ओंकारेश्वर में बन रही आदिगुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा, जाने कितनी होगी ऊंचाई

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.