पालघर: जिहाद के खिलाफ भड़के बजरंगी, बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

विश्व हिंदू परिषद के नेता और धर्माचार्य विभाग के प्रमुख मुकेश दुबे ने कहा शंभू की हत्या के साथ ही पूरे देश में पिछले दो वर्ष में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।

152

असम में बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभु कोइरी की हत्या और जम्मू—कश्मीर में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरुद्ध में पालघर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 18 जनवरी को सड़क पर उतरे। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिहाद के नाम पर हत्या करने बालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ऐसे ही देश के अन्य हिस्सों में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

दो वर्ष में बजरंग दल के नौ कार्यकर्ताओं की हत्या
विश्व हिंदू परिषद के नेता और धर्माचार्य विभाग के प्रमुख मुकेश दुबे ने कहा शंभू की हत्या के साथ ही पूरे देश में पिछले दो वर्ष में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। दुबे ने कहा कि अगर बजरंग दल मैदान में उतरा तो जेहादियों और राष्ट्रविरोधियों को भागने के लिए जमीन कम पड़ जायेगी। उन्होंने कहा कि काफी समय से जिहादी आतंकवाद फैलाया जा रहा है। विभिन्न तरीकों से जिहाद के नाम पर आतंक फैलाने की कोशिश हो रही है। हमने आज केंद्र सरकार से मांग की है कि जिहाद के खिलाफ नया कठोर कानून बनाकर सख्त कार्यवाही करें।

हिंदू विरोधी गैंग सक्रिय
बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि तन से जुदा गैंग सक्रिय होता है, तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

विहिप के बोईसर प्रखंड के अध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा जिहाद के नाम पर चल रहे आतंकवाद को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाए। जिहाद के मामलों में नाबालिग बच्चों का उपयोग किया जाता है।

बता दें कि गत आठ जनवरी को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा में बजरंग दल के 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभु कोइरी की एक जिहादी ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में शामिल आरोपी को फांसी देने की मांग हिंदू संगठनों ने की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.