नूंह हिंसा : दो रोहिंग्या की गिरफ्तारी, अब पुलिस दो हजार रोहिंग्या की खंगालेगी कागजात

नूंह हिंसा में पकड़े गया रोहिंग्या सैफुला और महबूब से पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे अन्य लोगों के साथ म्यांमार से असम आये और वहां का निवासी बनने के लिए आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेज बनवा लिए । वे दिल्ली वाया नूंह एक मौलाना के माध्यम से डेढ़ साल पहले आए।

142

नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुए हिंसक हमले में संलिप्तता में दो रोहिंग्या की गिरफ्तारी की खबर आई है। इसके मद्देनजर अब पुलिस अन्य रोहिंगया की इस हिंसा में संलिप्तता की जांच कर रही है। पुलिस दो हजार रोहिंग्या के आधार कार्ड सहित अन्य कागजात खंगालने पर विचार कर रही है।

जानकारी के अनुसार नूंह हिंसा में पकड़े गया रोहिंग्या सैफुला और महबूब से पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे अन्य लोगों के साथ म्यांमार से असम आये और वहां का निवासी बनने के लिए आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेज बनवा लिए । वे दिल्ली वाया नूंह एक मौलाना के माध्यम से डेढ़ साल पहले आए। सैफुला और महबूब रोहिंग्या कैंप के नाम से जाने जाने वाले क्रमशः नंगली तथा पुराना बस स्टैंड के पास रह रहे थे।

31 जुलाई को हुई हिंसा की घटना के बाद अब तक प्रदेश के दस जिलों में 142 मामले में दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से कई केसों में लोगों को चिह्नित करके उनके नाम से मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक कुल 142 मामले दर्ज करके 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को नूंह हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर स्टेटस रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295ए, 505 (2) के तहत दस जिलों में 29 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अन्य धाराओं के तहत 113 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 305 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। विज के अनुसार अब तक कुल 142 मामले दर्ज करके 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार की सुबह तक 106 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक नूंह में मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत को वेस्टइंडीज पर मिली बड़ी जीत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.