Manish Sisodia: शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को कोई राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ी

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पिछले साल फरवरी से जेल में हैं। उनके खिलाफ शराब नीति मामले में केस चल रहा है।

99
Manish Sisodia
मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली (Delhi) के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार (19 मार्च) को सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 6 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

दरअसल, आज दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Matters) की सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें-

गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले ही पेशी से राहत मिल चुकी है। उधर, मनीष सिसोदिया पिछले साल से जेल में हैं।

संजय सिंह को पेशी से मिली थोड़ी छूट
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज कोर्ट में पेश होने से छूट मिल गई है। उनके वकील ने दलील दी थी कि संजय सिंह को राहत दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें राज्यसभा की शपथ लेनी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.