नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल अस्पताल में भर्ती, अप्रैल में दिल्ली के एम्स में भी हुआ था इलाज

राष्ट्रपति के निजी सचिव ने बताया कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को अस्पताल के हृदय रोग विभाग में रखा गया है। उनकी हालत सामान्य है।

128

नेपाल (Nepal) के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (President Ram Chandra Paudel) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार सुबह त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (Tribhuvan University Teaching Hospital) के मनमोहन कार्डियो थोरैसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती (Admit) कराया गया है। राष्ट्रपति के निजी सचिव चिरंजीबी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य सामान्य है। अधिकारियों ने बताया कि इस साल अप्रैल में पौडेल को सीने और पेट में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था।

इसके अलावा 78 वर्षीय पौडेल ने अप्रैल महीने में ही सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में पांच दिन बिताए थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी दुर्घटना, ट्रक और टैंकर की टक्कर में लगी आग, दो लोग जिंदा जले

दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं
राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी मंगलवार (13 जून) को सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। काठमांडू पोस्ट अखबार ने राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से खबर दी थी कि पौडेल को सुबह 11 बजे बांसबाड़ी के शहीद गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया था। अखबार ने पौडेल के निजी चिकित्सक नीरज बम के हवाले से कहा, “राष्ट्रपति को कुछ भी गंभीर नहीं हुआ है। वह नियमित जांच के लिए अस्पताल गए हैं।”

एम्स में सफल इलाज हुआ
राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को अप्रैल की शुरुआत में पेट में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उन्हें दो बार महाराजगंज के त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं भारत के नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में छाती से संबंधित बीमारी का सफल इलाज हुआ, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ और वे नेपाल चले गए।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.