नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट , अब शहर छोड़ने पर मजबूर हो गया ये परिवार

पीड़ित युवक को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग उसके घर पर हमला करने की योजना बनाई रहे हैं। इसके बाद युवक घर को ताला लगा कर परिवार समेत एक होटल में छिप गया।

92

नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक युवक को धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्थानीय नंदनवन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

बताया जा रहा है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर युवक और उसका पूरा परिवार डरा हुआ। ऐसे में धमकियां मिलने पर युवक ने परिवार सहित शहर को छोड़ दिया है।

नुपूर शर्मा का किया था समर्थन
पीड़ित परिवार के एक सदस्य से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी 22 वर्षीय युवक ने 14 जून को इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट किया था। उसके बाद रात एक बजे के बाद से उसे धमकी भरे फोन और मैसेज आने लगे। घबराए युवक ने सुबह 4 बजे नंदनवन थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

घर पर हमला करने की मिली थी जानकारी
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग उसके घर पर हमला करने की योजना बनाई रहे हैं। इसके बाद युवक घर को ताला लगा कर परिवार समेत एक होटल में छिप गया। इस होटल में दो दिन रुकने के बाद वह नागपुर से चले गये। इसके बाद यह परिवार कुछ दिनों तक अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका, लेकिन उनको मिलने वाली धमकियों का सिलसिला जारी रहा।

माफी मांगने पर भी मिल रही हैं धमकियां
पीड़ित के बड़े भाई ने बताया कि किसी भी धर्म का अपमान करने का हमारा इरादा नहीं था। मेरा छोटा भाई अच्छा इंसान है, उसने गलती से पोस्ट फॉरवर्ड कर दिया। इस बारे में जानकारी मिलते ही हमारे परिवार ने उससे पोस्ट डिलीट करने को कहा। साथ ही एक और पोस्ट अपलोड कर माफी भी मांगी। लेकिन, उसके बाद भी हमें धमकाया जा रहा है। उदयपुर और अमरावती की घटनाओं ने हमारे पूरे परिवार को डरा दिया है और वे एक अज्ञात स्थान पर छिपे हुए हैं। पीड़ित के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से अपेक्षित मदद नहीं मिल रही है।

पुलिस कर रही है जांच
इस बारे में नंदनवन पुलिस थाने से संपर्क करने पर उन्होंने मामला दर्ज करने की बात बताई, लेकिन इस मामले की जांच को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.