Sushil Kumar Modi: आज पटना लाया जाएगा सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए भाजपा नेता रहेंगे मौजूद

सुशील मोदी के परिवार वालों के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर आज (मंगलवार, 14 मई) पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा।

372
Sushil Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
Sushil Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister) और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का सोमवार (13 मई) की रात दिल्ली (Delhi) में निधन (Death) हो गया। पिछले महीने की 3 तारीख को उन्होंने कैंसर (Cancer) होने की जानकारी देते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी। 72 साल के सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा था। वह पिछले चार दिनों से एम्स में भर्ती थे। उनके निधन की खबर से न सिर्फ बिहार बल्कि देश की राजनीति में शोक की लहर है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत देश के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताया।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री मोदी आज दाखिल करेंगे नामांकन, NDA के नेता रहेंगे मौजूद

आज सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे दिल्ली से पटना पहुंचेगा। पटना एयरपोर्ट से सीधे राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास लाया जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद शव यात्रा निकाली जाएगी। पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय और एमएलसी होते हुए गुलबी घाट पहुंचेगा। यहीं पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

व्यक्तिगत परिचय
सुशील कुमार मोदी का जन्म 05 जनवरी 1952 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। उनके पिता मोती लाल मोदी और माता का नाम रत्ना देवी था। उन्होंने अपनी शादी ईसाई धर्म में की थी और उनकी पत्नी जेस्सी सुशील मोदी पेशे से कॉलेज प्रोफेसर हैं। उनके दो बेटे के नाम उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांशु है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.