उत्तर प्रदेश में ‘मिशन महिला सारथी’ की शुरुआत, सीएम योगी ने 51 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता कि महाअष्टमी के दिन मिशन महिला सारथी की शुरुआत हो रही है।

244

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार (22 अक्टूबर) को कहा कि जिस समाज में महिलाओं (Women) का सम्मान होगा, वह समाज मजबूत होगा और विकास की ऊंचाइयों को छूएगा। आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या (Ayodhya) दौरे के दूसरे दिन शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर यहां राम कथा पार्क से ‘मिशन महिला सारथी’ (Mission Mahila Sarathi) का शुभारंभ करते हुए यह टिप्पणी की। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) की 51 नई बसों को हरी झंडी दिखाई।

परिवहन अधिकारियों के मुताबिक, इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर महिलाएं होंगी। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘वास्तव में महिलाओं का सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन हमेशा चुनौती का विषय रहा है और इसलिए भारतीय समाज ने हमेशा इस मुद्दे को प्रमुखता से बढ़ावा दिया है।’ उन्होंने कहा कि वह समाज सशक्त होगा, आत्मनिर्भर होगा और सर्वांगीण विकास की ऊंचाइयों को छूता हुआ नजर आएगा, जहां महिलाओं को सम्मान मिलेगा, उनकी गरिमा की रक्षा होगी और वे आत्मनिर्भर होंगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: आर्मी कर्नल बनकर ठगे करोड़ों रुपए, आरोपी गिरफ्तार

ड्राइवर के साथ-साथ कंडक्टर भी महिला
मुख्यमंत्री ने ‘मिशन महिला सारथी’ पर परिवहन निगम की सराहना करते हुए कहा कि राज्य परिवहन निगम ने उन लोगों को गलत साबित कर दिया है जो कहते थे कि महिलाएं कुछ काम नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि अब ड्राइवर के साथ-साथ कंडक्टर भी महिला हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और उन्हें सम्मान मिलेगा।

सीएम ने छोटी देवकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बेटियों को उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार के अन्य विभागों में रोजगार दिया गया है और अब परिवहन निगम बसों में ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में महिलाओं को रोजगार देकर इसे आगे बढ़ा रहा है। इस मौके पर अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.