शादी की खुशी मातम में बदली, चार बारातियों के साथ हो गया ऐसा

मीरजापुर में चार साथी 7 जून की शाम मझारी गांव बारात में शामिल होने गए थे। बारात में मस्ती करने के बाद 8 जून की सुबह सभी एक ही बाइक पर सवार होकर घर आने के लिए निकले।

191

मीरजापुर में बारात से लौटते समय तेज रफ्तार ने चार साथियों की जान ले ली। एक ही बाइक पर सवार चारों साथी बारात से वापस घर जा रहे थे। 8 जून की सुबह घर जाते समय संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी-लालगंज मार्ग पर गोहिया कला गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। हादसे में चारों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बारात से लौट रहे थे चारों युवक
दरअसल, पटेहरा कला निवासी चार साथी 7 जून की शाम मझारी गांव बारात में शामिल होने गए थे। बारात में मस्ती करने के बाद 8 जून की सुबह सभी एक ही बाइक पर सवार होकर घर आने के लिए निकले। इसी बीच लालगंज मार्ग पर हादसा हो गया। ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली में बाइक अनियंत्रित होकर जा घुसी। बाइक की गति इतनी तेज थी कि बाइक सवार चारों साथी उछलकर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने घायलों को तत्काल नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

मरनेवालों में ये शामिल
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच की और बताया कि मरने वालों की पहचान अंकित मिश्रा उर्फ राम मिश्रा (17), सुमेश पाल (16), बहरछठ गांव निवासी गणेश यादव (18) और रामपुर रिक्शा गांव निवासी अर्पित पांडेय (17) के रूप में हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

लखनऊः संजीव उर्फ जीवा की हत्या के बाद वकीलों में भय, प्रशासन को दी ये चेतावनी

शव देख बिलख पड़े परिवार, मचा कोहराम
हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। किसी प्रकार परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शवों को देख बिलख पड़े। इस मामले में संत नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.