चेन्नई में टला बड़ा रेल हादसा, चार ईएमयू डिब्बे पटरी से उतरे

चेन्नई के आवड़ी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। आवड़ी रेलवे स्टेशन के पास ईएमयू ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

162

चेन्नई (Chennai) के आवड़ी रेलवे स्टेशन (Avadi Railway Station) पर एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) टल गया। जब आवड़ी रेलवे स्टेशन के पास ईएमयू ट्रेन (EMU Train) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, जब डिब्बे पटरी से उतरे तो डिब्बे में कोई यात्री नहीं था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिणी रेलवे के पीआरओ ने बताया कि आज सुबह आवड़ी रेलवे स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा कार शेड से मेनलाइन पर शंटिंग करते समय हुआ।

यह भी पढ़ें- Western Congo: बीच नदी में नाव में लगी आग, 16 लोगों की मौत

दुर्घटना के कारण ट्रेनों में देरी
इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट के तीन खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए। इस दौरान ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण यातायात प्रभावित हुआ और विभिन्न ट्रेन सेवाएं विलंबित हुईं।

दक्षिणी रेलवे ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल पर मरम्मत का काम जोरों पर है। इसके चलते ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.