Fire: नवी मुंबई के पावने एमआईडीसी में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी मौके पर मौजूद

पावने एमआईडीसी इलाके में इस कंपनी का नाम महक केमिकल है। घटना प्लॉट नंबर W5 और W6 पर स्थित इस कंपनी में हुई।

278

नवी मुंबई (Navi Mumbai) के पावने एमआईडीसी (Pavane MIDC) में एक केमिकल कंपनी (Chemical Company) में गुरुवार (4 दिसंबर) सुबह आग (Fire) लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही कंपनी में मौजूद कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आए। कुछ ही देर में आग इतने बड़े पैमाने पर भड़क गई कि आग की लपटें इलाके में फैल गईं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग लगने की घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन कंपनी को भारी नुकसान हुआ है।

पावने एमआईडीसी इलाके में इस कंपनी का नाम महक केमिकल है। घटना प्लॉट नंबर W5 और W6 पर स्थित इस कंपनी में हुई।

यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं
कुछ ही देर में आग भड़क उठी और एक के बाद एक भयानक धमाके होने लगे। हालात को देखते हुए कंपनी में काम करने वाले भी बाहर भाग गए। इस प्रकार एक बड़ी विपत्ति टल गई। रहवासियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग पर काबू पाने का काम जारी है। आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं है। कुछ दिन पहले तलोजा की एक कंपनी में आग लग गई थी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.